#Mahendergarh #SarpanchCandidate #VillageKhatodara<br />महेंद्रगढ़ के गांव खातोदड़ा के सरपंच पद के उम्मीदवार की मौत पर हंगामा हो गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया। दोपहर 12 बजे तक ग्रामीण पुलिस व जीआरपी पर आरोप लगाते रहे कि दोनों ही हत्या को आत्म हत्या साबित करने पर तुले हैं। उच्च स्तरीय जांच की मांग के लेकर गांव में सुबह से पंचायत चल रही है। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण राजी हुए और शव लेने के लिए नारनौल के लिए रवाना हुए।